नवभारत टाइम्स | 21 नवम्बर 2016
ऑक्सस इन्वेस्टमेंट्स के चेयरमैन और सेबी के सेकंडरी मार्केट एडवाइजरी कमेटी के पूर्व सदस्य सुरजीत भल्ला ने आरक्षण व्यवस्था को देश के स्वास्थ्य के लिए कैंसर से भी गंभीर बीमारी की संज्ञा दी है। सुरजीत के मुताबिक आरक्षण की व्यवस्था ने देश के साथ ही साथ आरक्षित वर्ग को सबसे अधिक नुकसान पहुंचाया है। उन्होंने वह सेंटर फॉर सिविल सोसायटी (सीसीएस) और फ्रेडरिक न्यूमॉन फाऊंडेशन (एफएनएफ) ने मिलकर आयोजित सम्मेलन को आयोजित किया।
रविवार को उदारवादी विचारक, लेखक एस.वी. राजू की स्मृति में 'लिब्रलिज्म़ इन इंडिया : पास्ट, प्रजेंट एंड फ्यूचर' विषय पर एक राष्ट्र स्तरीय सम्मेलन का आयोजन किया गया। इस दौरान 'डिवैल्युएशन टू प्रॉसपेरिटी' नामक पुस्तक के लेखक सुरजीत भल्ला ने मुस्लिमों, अनुसूचित जातियों, जनजातियों और पिछड़े वर्ग की तमाम समस्याओं के लिए आरक्षण को दोषी ठहराया। इस दौरान 'लिब्रलिज्म इन इंडियाः पास्ट, प्रजेंट एंड फ्यूचर' नामक पुस्तक का भी विमोचन किया गया। इस सम्मेलन में देशभर से उदारवादी अर्थशास्त्रियों और विचारकों ने हिस्सा लिया।
यह खबर नवभारत टाइम्स के वेबसाइट पर पढें|