जवाबदेही तय होना जरूरी : आतिशी

नवभारत टाइम्स | 01 सितम्बर 2017

आप नेता ने अफसरशाहों (ब्यूरोक्रेसी) की कार्यप्रणाली पर नाराजगी जाहिर की है

संवाददाता, नई दिल्ली : उपमुख्यमंत्री मनीष सिसोदिया की सलाहकार और आम आदमी पार्टी (आप) नेता आतिशी मार्लेना ने अफसरशाहों (ब्यूरोक्रेसी) की कार्यप्रणाली पर नाराजगी जाहिर की है।

उन्होंने अधिकारियों की जवाबदेही तय करने की जरूरत पर जोर देते हुए कहा कि सरकार जनता की भलाई के लिए योजनाएं शुरू करती है, लेकिन उन योजनाओं को लाभार्थियों तक पहुंचने से पहले अफसरशाही प्रक्रिया से होकर गुजरना पड़ता है। एक ही विभाग में बैठे 4 अधिकारियों के पास से फाइल गुजरने में महीनों और कभी-कभी वर्षों लग जाते हैं। आतिशी बुधवार को फ्रेडरिक न्यूमन फाऊंडेशन के सहयोग से थिंकटैंक ‘सेंटर फॉर सिविल सोसायटी’ द्वारा प्रकाशित दिल्ली सिटिजंस हैंडबुक 2017 का विमोचन कर रही थीं।

इस दौरान ‘गुड गवर्नेंस ऐंड डिवेलपमेंट : परफॉर्मेंस ऐंड स्ट्रैटजिक रिफॉर्म्स’ विषय पर गोष्ठी का भी आयोजन किया गया। कार्यक्रम का उद्‌घाटन सीसीएस के प्रेजिडेंट डॉ. पार्थ जे. शाह और फ्रेडरिक न्यूमन फांउडेशन के साउथ एशिया के रीजनल डायरेक्टर रोनॉल्ड मेन्डरस ने किया। दिल्ली सिटिजंस हैंडबुक 2017 पब्लिक पॉलिसी के मुद्दे पर तैयार किए गए रिसर्च पेपर्स का संग्रह है।

यह खबर नवभारत टाइम्स के वेबसाइट पर पढ़ें