नोटबंदी से लो बजट स्कूलों में बेचैनी, कैश में करते थे लेनदेन

NDTV इंडिया | 03 December 2016

नोटबंदी के बाद देशभर के लो बजट स्कूलों में बेचैनी है. कम फीस होने के चलते ये स्कूल अब तक नकद में फीस लेते थे. इनकी दिक्कत ये है कि इन स्कूलों में पढ़ने वाले बच्चों के माता पिता छोटे कर्मचारी हैं जो चेक या कैशलेस व्यवस्था से अब तक जुड़े नहीं हैं.

यह खबर NDTV इंडिया के वेबसाइट पर देखें.