इनाडु इंडिया | 2 मई 2016
नई दिल्ली। सुप्रीम कोर्ट द्वारा हाल ही में AIPMT को NEET-1 घोषित किए जाने से बहुत से छात्रों में इस परीक्षा को लेकर असमंजस है। जिसके चलते बहुत से छात्र परीक्षा का फार्म खरीदने के बावजूद परीक्षा नहीं दे सके। मगर ऐसे छात्रों को निराश होने की जरूरत नहीं है, क्योंकि उनके पास अभी एक मौका और है। जी हां, अगर कोई छात्र NEET-1 परीक्षा का फार्म खरीदने के बावजूद उसकी परीक्षा नहीं दे सके हैं तो वह दूसरे मौके के रूप में 24 जुलाई को होनेवाली NEET-2 परीक्षा का फार्म भरकर परीक्षा दे सकता है।
NEET-1(एआईपीएमटी) परीक्षा दे चुके हैं, वे पार्ट-2 के लिये अयोग्य
गौर हो कि बीते दिनों सुप्रीम कोर्ट के समक्ष शनिवार को कुछ छात्रों ने यह मामला उठाया था कि उन्होंने क्षेत्रीय भाषाओं में तैयारी की है। NEET परीक्षा अंग्रेजी में है तो वह बिना तैयारी के फार्म खरीदने के बावजूद परीक्षा नहीं दे सकेंगे। इससे उनका एक साल बर्बाद हो जाएगा।
इस पर केंद्र सरकार की ओर से छात्रों को भरोसा दिया गया था कि अगर कोई छात्र फार्म खरीदने के बाद NEET-1 में सिटिंग नहीं करता है तो वह दूसरी परीक्षा में आवेदन के लिए फार्म खरीद व भर सकता है। ऐसे में जो छात्र 1 मई को परीक्षा नहीं दे सके हैं, वो 24 जुलाई के लिए अपनी तैयारी कर सकते हैं।
फार्म भरने के बाद भी परीक्षा नहीं दे सके तो NEET-2 दे सकते हैं
शिक्षा के मामलों में जानकार विशेषज्ञ सेंटर फोर सिविल सोसायटी के पदाधिकारी अमित चंद्रा ने 'ईनाडु इंडिया' को बताया कि सुप्रीम कोर्ट के फैसले के अनुसार 1 मई को होने वाले AIPMT परीक्षा का नाम बदलकर उसे NEET-1 घोषित किया गया था। बाकी कुछ खास बदलाव नहीं हुए। ऐसे में इस परीक्षा को देने से वंचित रह गये छात्र 24 जुलाई को होने वाली NEET के फेज 2 की परीक्षा में आवेदन कर सकते हैं। वो छात्र इस दूसरी परीक्षा के लिए पात्रता हासिल नहीं करते, जो पहली परीक्षा में बैठ चुके हैं। दूसरा मौका केवल उन्हीं के लिए है तो परीक्षा किसी कारण से नहीं दे सेक और जिन्होंने पहले मौके के तहत आवेदन नहीं किया था।
अब अगले साल से NEET ही
बीते दिनों इस मामले में सुप्रीम कोर्ट ने फैसला सुनाते हुए कहा था कि देशभर के प्राइवेट और सरकारी मेडिकल कॉलेजों में एमबीबीएस और बीडीएस के लिए ली जाने वाली परीक्षा अब केवल नेशनल एलिजिबिलिटी कम एंट्रेंस टेस्ट (NEET) के तहत ही ली जाएगी। राज्यों में एमबीबीएस एवं अन्य मेडिकल कोर्सों के दाखिले के लिए ली जाने वाली AIPMT परीक्षा अब NEET-1 परीक्षा के नाम से जानी जाएगी।
दूसरे फेज में लगभग 2.5 लाख देंगे परीक्षा
सुप्रीम कोर्ट ने केंद्र सरकार और सीबीएसई द्वारा NEET परीक्षा के संदर्भ में दिए गए प्रस्ताव को मंजूर करते हुए अपने फैसले में कहा था कि NEET परीक्षा का 2016-2017 सत्र के लिए तैयार किया गया केंद्र व सीबीएसई द्वारा तैयार किया गया शेडयूल पूरी तरह से मान्य होगा। जिसके तहत अब AIPMT परीक्षा को NEET-1 के नाम से जाना जाएगा। NEET परीक्षा दो फेज में आयोजित होगी। पहले फेज में 1 मई को NEET-1 की परीक्षा होगी। जिसमें 6.5 लाख छात्र शामिल होंगे।
दूसरे फेज की परीक्षा 24 जुलाई को, रिजल्ट 17 अगस्त को
NEET के दूसरे फेज की परीक्षा 24 जुलाई को होगी। इसमें देश के करीब 2.5 लाख छात्र शामिल होंगे। इसके बाद 17 अगस्त को दोनों फेज की परीक्षा का परिणाम घोषित किया जाएगा। इसके बाद काउंसलिंग के लिए 45 दिन का समय चाहिए होता है। यह समय पूरा होने के बाद 30 सितंबर से एमबीबीएस व अन्य मेडिकल कोर्सों के लिए दाखिला प्रक्रिया शुरू कर दी जाएगी।
यह खबर इनाडु इंडिया के वेबसाईट पर पढ़ें।