भारत के 268 थिंक टैंक्स में से महज छह शीर्ष 150 की सूची में
दुनियाभर के शीर्ष 150 थिंक टैंक्स में भारत के महज छह थिंक टैंक शामिल हैं। पेंसिलवेनिया यूनिवर्सिटी के थिंक टैंक एंड सिविल सोसायटीज प्रोग्राम (टीटीसीएसपी) की रिपोर्ट '2013 ग्लोबल गो टू थिंग टैंक्स' में यह जानकारी दी गई है।
थिंक टैंक्स की सबसे अधिक संख्या के मामले में भारत चौथे स्थान पर है। भारत में इस समय 268 थिंक टैंक, जबकि अमेरिका में 1828, चीन में 426 और ब्रिटेन में 287 थिंक टैंक काम कर रहे हैं। विश्व बैंक द्वारा तैयार की गई दुनिया के शीर्ष थिंक टैंक्स की यह सातवीं वार्षिक सूची है जिसे पिछले सप्ताह वाशिंगटन डीसी में जारी किया गया। दुनिया भर के 30 शहरों में इस सूची को जारी करने के दौरान कार्यक्रम भी आयोजित किए गए थे। यह सूची अरबी, चीनी, जापानी, कोरियन, हिब्रू, हिंदी, इटेलियन, फ्रांसिसी, तुर्की सहित 13 भाषाओं में जारी की गई है। अमेरिका के थिंक टैंक ब्रूकलिन इंस्टीट्यूट ने छठी बार पहले स्थान पर अपना कब्जा बरकरार रखा है।
कौन किस स्थान पर
- ब्रुकलिन इंस्टीट्यूट (अमेरिका)
- चैथम हाउस (ब्रिटेन)
- कार्नेगी एंडाउमेंट फॉर इंटरनेशनल पीस (अमेरिका)
- सेंटर फॉर स्ट्रेटेजिक एंड इंटरनेशनल स्टडीज (अमेरिका)
- स्टॉकहोम इंटरनेशनल पीस रिसर्च इंस्टीट्यूट (स्वीडन)
सूची में शामिल भारत के छह थिंक टैंक
- इंडियाज सेंटर फॉर सिविल सोसायटी (50वां स्थान)
- इंस्टीट्यूट फॉर डिफेंस स्टडीज एंड एनालिसिस (51वां स्थान)
- इंडियन काउंसिल फॉर रिसर्च ऑफ इंटरनेशनल इकोनोमिक रिलेशंस (105वां स्थान)
- द एनर्जी एंड रिसोर्स इंस्टीट्यूट (107वां स्थान)
- ऑब्जर्वर रिसर्च फाउंडेशन (114वां स्थान)
- डेवलेपमेंट अल्टरनेटिव (140वां स्थान)
पुरी खबर जागरण.कॉम पर पढ़ें.